






परिचय
ICT की पाठशाला के संस्थापक इंजीनियर शेखर यादव ने वर्ष 2010 में बी.टेक कंप्यूटर साइंस से अपनी पढ़ाई पूरी की। ICT की पाठशाला के मंच से उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के साथ अन्य राज्यों (राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तराखण्ड, महाराष्ट्र, दिल्ली, आंध्रप्रदेश, अरुणांचाल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार आदि) हजारों की संख्या में शिक्षक, छात्र एवं अभिभावक लाभान्वित हो चुके हैं।
उपलब्धियाँ -
- वर्ष 2022 में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी), लखनऊ, उत्तर प्रदेश ने "स्टेट आईसीटी अवॉर्ड" से नवाजा।
- शैक्षिक वर्ष 2024-25 के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी), लखनऊ, उत्तर प्रदेश के निर्देशन में कक्षा 6-8 तक के परिषदीय छात्रों हेतु "डिजिटल लिटरेसी, कोडिंग, कंप्यूटेशनल थिंकिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस" पाठ्यक्रम का निर्माण किया।
- विभिन्न संस्थाओं जैसे राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी),, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट), कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन (सीटीई), कार्यालय मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक, कार्यालय मण्डलीय मनोवैज्ञानिक, कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक, कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, कार्यालय वित्त एवं लेखाधिकारी आदि में अपना तकनीकी सहयोग देकर विभाग को डिजिटल युग की मुख्य धारा से जोड़ चूकें हैं।
प्रशिक्षण (25+)
वर्षों का अनुभव (10+)
प्रकाशित पुस्तकें (04+)
प्रशिक्षण (25+)
वर्षों का अनुभव (10+)
प्रकाशित पुस्तकें (04+)

Our Mission
"ICT की पाठशाला" द्वारा सरकारी शिक्षकों, छात्रों एवं अभिभावकों को तकनीकी सशक्तिकरण हेतु निम्नलिखित कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं -
>> ऑनलाइन/ऑफलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करना।
>> सामाजिक जागरूकता हेतु यूट्यूब एवं वेबिनार सत्र आयोजित करना।
>> "स्टेट आईसीटी अवॉर्ड" हेतु शिक्षकों की तैयारी कराना।
>> पुस्तक लेखन हेतु प्रशिक्षित करना।
Circulars
NOTICE
>>> आईसीटी की पाठशाला ने दिलाई तम्बाकू निषेध शपथ
>> 21 जून 2024, विश्व योग दिवस के अवसर पर ICT की पाठशाला द्वारा क्विज़ एवं शपथ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

Our Vision
"ICT की पाठशाला" मंच के माध्यम से 10 लाख सरकारी शिक्षकों, छात्रों एवं अभिभावकों को तकनीकी रूप से सशक्त करना ।
क्यूआर कोड को स्कैन कर ICT की पाठशाला के फेसबुक पेज से जुड़ें।